देशराज जी को बेटी की शादी में 51000 की मदद मिली
हेल्प इंडिया के सदस्य देशराज जी को हेल्प इंडिया के बेटी विवाह कम्युनिटी हेल्प के माध्यम से 51,000 रूपये की आर्थिक मदद की गयी | इस मौके पर हेल्प इंडिया टीम की ओर से संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्रीधर जी पारीक, हेल्प विंग के राष्ट्रीय प्रभारी श्री शंकर जी पारीक , प्रदेश सचिव श्री मनोज चौहान, हेमंत खंडेलवाल,आर एस नाथावत, श्री बलबीर सिंह हांडा,दीक्षा, आरती, अखिलेश व्यास, पीसी शर्मा,जी तथा दुर्गा प्रसाद सैनी,ने देशराज जी को 51000 रूपये की नकद धनराशि दी और नवविवाहित दंपत्ति के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रदान की |
हेल्प के मेरे आवेदन को भी यहाँ केवल 2 दिन में स्वीकृत कर ली गयी और बेटी की शादी के समय मुझे हेल्प इंडिया के माध्यम से 51000 रूपये की सहायता मिली इसके लिए मैं हेल्प इंडिया परिवार के सभी सदस्यों का धन्यवाद करता हूँ | हेल्प इंडिया ने अपने नाम को सार्थक किया है और आज सामाजिक सहायता के लिए ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसके कारण अधिक से अधिक लोग आज हेल्प इंडिया से जुड़ रहे है |
Subscribe to read such inspiring stories
Share on WhatsApp