About the Fundraiser
राम राम , मेरा नाम सीताराम योगी है और मैं भानपुर खुर्द जमवा रामगढ़ तहसील जयपुर में रहता हूँ | मैं एक बहुत ही गरीब परिवार से हूँ और मजदूरी करके अपने परिवार का खर्चा चलाता हूँ | मेरे परिवार में मेरी पत्नी के अलावा 2 बेटी और 2 बेटे है | सभी की पढ़ाना और खानपान आदि पर इतना खर्चा हो जाता है की मैं कुछ बचत नहीं कर पाता | अब मेरी बेटी की शादी है लेकिन मेरे पास इतना पैसा नहीं की मैं उसका अच्छे से विवाह कर सकूँ | तभी मेरी मुलाकात बाबूलाल जी से हुई और उन्होंने मुझे हेल्प इंडिया के बेटी विवाह कम्युनिटी हेल्प प्रोग्राम के बारे में बताया जिसके द्वारा शादी में सभी लोग मदद करते है | और मैंने यहाँ पर आवेदन किया है | मुझे ख़ुशी है की इस जरुरत की घड़ी में हेल्प इंडिया का सहयोग मुझे मिला है मैं आप सभी से निवेदन करता हूँ की मेरी बेटी की शादी में अधिक से अधिक मदद करें जिससे मैं अपनी बेटी की शादी अच्छे से कर पाऊं | जय माँ भारती |